गरीब का राशन डकार कर क्या अमीर बन जाओगे! कम राशन देने पर कलेक्टर ने डीलर की ले ली क्लास, दर्ज होगी FIR - राशन डीलर पर कार्रवाई के निर्देश
दतिया। कलेक्टर संजय कुमार शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम हिनोतिया पहुंचे थे. जहां उन्होंने ग्रामीणों से राशन वितरण की चर्चा की और हाल चाल जाना. जब कलेक्टर ने बाढ़ पीड़ितों से पूछा कि उन्हें राशन मिलता है, तो ग्रामीणों ने बताया कि किसी को 30 किलो, किसी को 40, किसी को 70 किलो ग्राम में से सिर्फ 35 किलो ही राशन वितरण किया गया. ये सुनकर कलेक्टर ने तत्काल राशन डीलर कन्हैयालाल निरंजन को मौके पर बुला लिया और संचालक को जमकर फटकार लगाई. फटकार लगाते हुए कलेक्टर ने चोट्टेबाजी करता है कहकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को एफआईआर के निर्देश दिए.
Last Updated : Aug 8, 2021, 2:07 PM IST