भारतीय जनता युवा मोर्चा की आक्रोश रैली को कलेक्टर ने किया निरस्त - झाबुआ
झाबुआ। भारतीय जनता युवा मोर्चा आक्रोश रैली निकालने की तैयारी में थी, लेकिन प्रशासन ने रैली को ऐन मौके पर निरस्त कर दिया. जिसे पार्टी पदाधिकारियों ने प्रशासन का दमनकारी कदम बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद कांग्रेस अपने वचन पत्र के वादे निभाने से मुकर रही है. जिसके चलते युवा उनका विरोध करने के लिए रैली निकालने की तैयारी में था.