वैक्सीन लगवाने वालों के मवेशी चराएंगी कलेक्टर साहिबा ! आश्वासन के बिना नहीं मान रहे ग्रामीण - शहडोल कलेक्टर चराएंगी मवेशी
शहडोल। ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) की वजह से कोरोना की तीसरी लहर की आशंका (Fear of Third Wave of Corona) जताई जा रही है. एक ओर शासन प्रशासन लगातार तैयारियों को पुख्ता कर रहा है. वहीं दूसरी ओर शहडोल जिले में अभी भी वैक्सीन न लगवाने के लिए लोग तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं. आलम यह है कि प्रशासन को उन्हें संतुष्ट करने के लिए उनकी बातों को मानने का आश्वाशन देना पड़ रहा है. शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य (Shahdol Collector Vandana Vaidya) ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर तो अभी भी लोगों के तरह-तरह के बहाने देखने को मिल रहे हैं. उनके घरों पर जाओ तो वह पीछे के दरवाजे से भाग जाते हैं, जब उनसे बात करो तो वह किसी योजना का लाभ दिलवाने या फिर कोई एक शर्त रख देते हैं. उनको उनके हिसाब से समझाने के लिए कोशिश करते हैं. एक महिला ने तो आश्वासन मांगा कि अगर मुझे बुखार आया तो मेरे मवेशी कौन चराएगा. मैंने बोल दिया था उनसे की हम चरवा देंगे. इन दिनों वैक्सीन लगाना बहुत ज्यादा चुनौतीपूर्ण हैं.
Last Updated : Dec 8, 2021, 6:25 PM IST