जबलपुर में कोबरा का कहर! कहीं स्कूटी की डिक्की में मिला तो कहीं पेड़ पर चढ़ा सांप - कोबरा सांपों से लोग परेशान
जबलपुर। जरा सोचिए आप अपनी स्कूटर की डिक्की खोल रहे हैं, उसमें से फन फैलाए हुए एक कोबरा बैठा हो, तो नजारा क्या होगा. जिले के बरगी हिल्स कॉलोनी के रहने वाले उमा ठाकुर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. जैसे ही उन्होंने अपने स्कूटर की डिक्की खोली उसमें तीन फीट लंबा कोबरा बैठा मिला. वहीं गड़ा गंगानगर इलाके में एक पांच फुट लंबा कोबरा एक पेड़ के ऊपर बैठा दिखा. दोनों सांपों को सर्प मित्र गजेंद्र दुबे ने रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया है.