सड़क पर कोबरा सांप देख लोगों की थमी सांसें, यातायात की भी थमी रफ्तार - cobra on road news
भोपाल। राजधानी की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली वीआईपी रोड पर कोबरा सांप को देखकर लोगों की सांसें थम गईं. देर रात यहां पर अचानक कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया. सांप को देखने के लिए काफी देर तक ट्रैफिक जाम भी हो गया.