मांगों को लेकर सहकारी समिति कर्मचारियों की हड़ताल - सहकारी समिति कर्मचारियों की हड़ताल
रायसेन। अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर 6 दिनों से पशु चिकित्सालय के प्रांगण के सामने टेंट लगाकर कलम बंद हड़ताल पर बैठे मध्य प्रदेश सहकारी समिति के कर्मचारियों द्वारा हड़ताल के छठवें दिन सुंदरकांड का पाठ कर विरोध किया गया. जिसमें उप पंजीयक कार्यालय की प्रबंधक मीना डावर उपस्थित रही. मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारियों के जिला अध्यक्ष ज्योति नामदेव का कहना है कि हमारे हड़ताल का आज छठवां दिन है. हमारी मुख्य मांग जो कि नियमितीकरण से संबंधित है. वह शासन स्तर की है. जिसे लेकर शासन को पत्र लिखा गया है. वहीं हड़ताल जारी रखने के संबंध में मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी के अध्यक्ष ज्योति नामदेव ने कहा कि आज हमारा सुंदरकांड है. उसके बाद हम कार्यकारिणी की बैठक बुलाएंगे और आगे का निर्णय लेंगे.