हमारे बाबा भी थे कांग्रेसी, कहकर हंस पड़े मुख्यमंत्री शिवराज! सुने पूरा बयान - एमपी में मनाई जाएगी संत रविदास जयंती
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाहगंज में नगर परिषद के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 50-60 साल राज किया, यहां तक हमारे बब्बा भी कांग्रेस में ही थे. तब सब कांग्रेस में ही होते थे, आप दो सरकारों का अंतर समझिए. हम अंधेरे में पढ़े थे, कभी भलाई विकास के काम नहीं किए. आपने बीजेपी पर भरोसा किया, आज हालात पूरी तरह से बदल गए हैं. मकान, रोड, मैदान और स्वच्छता सबकुछ बदल गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संत रविदास जयंती पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाई जाएगी.