मिनी ट्रक में बैठकर सीएम ने माइक से लगाई आवाज, कहा- मास्क नहीं तो बात नहीं - भोपाल में सीएम का रोड शो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से मास्क पहनने की अपील के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. यह तरीका उनका चर्चा का विषय बना हुआ है. सीएम शिवराज लोगों को जागरूक करने के लिए मिनी ट्रक में सवार हुए और रोड शो निकाला. उन्होंने माइक से आवाज लगाई की मास्क नहीं तो बात नहीं. इस दौरान उन्होंने , इतनी शक्ति हमें दे न दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना, प्रार्थना भी गाई. सीएम एक ओर रोड शो में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की अपील कर रहे थे., वहीं दूसरी ओर उनके रोड शो में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं. बहरहाल, उनकी जन जागरण की यह पहल लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही है.