सलामतपुर के स्ट्रीट वेंडर कल्यान से CM शिवराज ने किया वर्चुअली संवाद, जाना हाल - सीएम शिवराज कल्याण से संवाद
रायसेन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों को एक साथ ऋण वितरण कार्यक्रम के दौरान रायसेन के कल्याण सिंह से संवाद किया. कोरोना काल में कैसे घर परिवार चलाया और कैसे लोन लेकर ग्रामीण स्ट्रीट बेंडर योजना का लाभ लिया इसकी जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कल्याण सिंह से हल चाल जानने के बाद पूछा कब से काम कर रहे हो कोरोना में कैसा चला बिजनेस बच्चे क्या करते है. स्ट्रीट बेंडर योजना का कैसे पता चला कितना कमा लेते हो, जैसे सवाल किए. वहीं हितग्राही ने जवाब देते हुए कहा कोरोना में धंधा बहुत प्रभावित हुआ. थोड़ा बहुत कमा खाकर काम चला लेते थे.