सीएम शिवराज ने लोगों से की वर्चुअल चर्चा, सरकारी योजनाओं पर ली Feedback - सीएम ने मांगी फीडबैक
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना को लेकर लगातार कमर कसे हुए हैं. सीएम कोरोना को लेकर लगातार समीक्षा कर रहे हैं. मंगलवार को भी सीएम ने कैबिनेट के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कोरोना को लेकर दिशा-निर्देश दिये. वहीं उन्होंने मंगलवार को कई जिलों के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात की. इस दौरान उन्होंने कोरोना में होने वाली समस्याओं के बारे में जाना, साथ ही सरकार की ओर से दिये जाने वाले राशन को लेकर चर्चा की.