गैंगरेप का मामला: कांग्रेस नेताओं ने सीएम का जलाया पुतला
होशंगाबाद। युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के विरोध में नारेबाजी कर पुतला दहन किया. उनका आरोप है कि शहर में महिलाओं के प्रति अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. इस मौके पर कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष उत्कर्ष गौर ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. बता दें कि बीते दिनों जैतपुर विधानसभा शहडोल में भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी और उनके 3 साथियों ने एक युवती को नशे का इंजेक्शन लगाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था. जिसका विरोध कांग्रेस ने सीएम का पुतला जलाकर किया, साथ ही आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की.