सीएम कर रहे स्वास्थ्य आग्रह, नहीं मान रहे बीजेपी के यह सांसद-विधायक - BJP MP-MLA is not accepting
मंदसौर। प्रदेश में घातक हो रहे कोरोना संक्रमण पर एक ओर भाजपा के बड़े नेता और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भोपाल में स्वास्थ्य आग्रह कर रहे है. तो वही दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के नेता और सरकार के मंत्री, विधायक और सांसद कोरोना की गाइडलाइन को पैरों तले रौंद रहे है. बुधवार को मंदसौर के विधायक यशपालसिंह सिसौदिया और सांसद सुधीर गुप्ता 3 साल बाद पूर्ण हुए सीतामऊ ओवरब्रिज का जोर शोर से उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते दिखाई दिए. साथ ही फीता काटते वक्त और ब्रिज का अवलोकन करते वक्त भी भीड़ लेकर घूमते नज़र आए. उन्होंने कुतर्क देते हुए कहा कि कार्यक्रम में किसी को निमंत्रण कार्ड नहीं दिया गया था.