जमीन के विवाद को लेकर दो गुटों में भिड़ंत, कई घायल - निवाड़ी में अपराध
निवाड़ी। पृथ्वीपुर कस्बा क्षेत्र के टेहरका रोड स्थित जमीन के विवाद को लेकर जैन समाज के दो पक्ष जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए. दोनों पक्ष जमीन पर अपना-अपना हक जताते हैं. रविवार को दोनों पक्षों में जमीन को लेकर लाठी-डंडे चल गए. इस दौरान दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो लोग गंभीर घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों पर क्रॉस केस दर्ज किया गया है.