नगरीय निकाय चुनाव बैठक: सांची में दावेदारों ने पर्यवेक्षकों के समक्ष आवेदन देकर की दावेदारी - Raisen District Congress Committee
रायसेन। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय सांची में रविवार को नगरीय निकायों के चुनाव को लेकर दिनभर सियासत गर्माती रही. नपा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय भोपाल से मनोनीत कांग्रेस पर्यवेक्षक गंजबासौदा के पूर्व विधायक निशंक जैन, सह पर्यवेक्षक राखी परमार बैठक लेने सांची पहुंचे. इस दौरान नगर पालिका परिषद रायसेन में अध्यक्ष और पार्षद पदों के दावेदारों और आम कार्यकर्ताओं से भी चर्चा कर, रायशुमारी की गई. पहले नपाध्यक्ष के दावेदारों से अलग-अलग और बारी-बारी से बुलाकर रायशुमारी की गई. बाद में रायसेन नपा के सभी 18 वार्डों से आए पार्षद पद के दावेदारों से बायोडाटा लिया गया.