प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत नगर परिषद ने निकाली जागरूकता रैली - agar news
आगर। जिले में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सुसनेर में 'सिंगल यूज प्लास्टिक बैन' को लेकर नगर परिषद ने जागरूकता रैली का आयोजन किया. जिसमें लोगों से हस्ताक्षर करवाकर प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की शपथ दिलाई गई. साथ ही दुकानदारों को चेतावनी भी गई कि पॉलीथिन का इस्तेमाल करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा के निर्देश पर रैली का आयोजन किया गया था. रैली नगर परिषद कार्यालय से शुरू होकर सांई तिराहा, पांच पुलिया, पुराना बस स्टैंड होते हुए सब्जी मार्केट पहुंची, जहां दुकानदारों को पालीथिन का उपयोग न करने की सलाह दी गई.