बुरहानपुर: साढ़े सात महीने से सिटी बस सेवाएं बंद, यात्री परेशान - Burhanpur
कारण लॉक डाउन हुआ, इसमें सभी सुविधाओं के साथ सिटी बस सेवा भी बंद हुई. लॉकडाउन खुलने के बाद भी सिटी बस की सेवा नगर निगम ने शुरू नहीं की है. नगर निगम ने शहर वासियों के लिए सिटी बस की सेवा साढ़े सात महीने से बंद कर दी गई है. जिससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि शहरवासियों को कई वर्षों के बाद सिटी बस की सुविधा मिली थी. अब यात्रियों क्षेत्रवासियों द्वारा सिटी बस सेवा दोबारा शुरू करने की मांग की जा रही हैं, ताकि आमजन को सुविधा मिल सके.