छतरपुर: घुवारा में निकाली गई चुनरी यात्रा, उमड़ा भारी जनसैलाब - Chhatarpur News Updates
छतरपुर: बड़ामलहरा के घुवारा में हर वर्ष की तरह इस बार भी विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई. चुनरी यात्रा में विशाल जनसमुदाय मौजूद रहा, साथ ही विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी के बेटे युवाओं के साथ शामिल हुए. यह यात्रा छोटी माता मंदिर से प्रारंभ होकर बड़ी माता मंदिर पर पहुंची जहां माता को चुनरी चढ़ाई गई. ये धार्मिक आयोजन कई वर्षों से जारी है. इस चुनरी यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर और शहर के अन्य लोग शामिल भारी संख्या में शामिल होते हैं.