क्रिसमस पर लाइटों से सजे चर्च, पूरे देश में मनाया जा रहा प्रभु यीशु का जन्मदिन - Churches
ईसाई धर्म के लोगों ने बड़े ही धूमधाम से क्रिसमस मनाया. इस मौके पर ईसाई धर्मावलंबियों ने भगवान यीशु की प्रर्थना की और मधुर गीत गाए. साथ ही लोगों ने केक काटकर भगवान यीशु को याद किया. क्रिसमस के मौके पर गिरिजाघरों में खास साज-सज्जा भी की गई है.