सीवर के मैनहोल पर बैठकर पटाखे चला रहे थे बच्चे, अचानक भड़की आग, देखिए वीडियो - सीवर के मैनहोल पर बैठकर पटाखे चला रहे थे बच्चे
सूरत। गुजरात के सूरत में दिवाली से पहले हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां 5 बच्चे सीवर के मैनहोल के ऊपर बैठकर पटाखे जला रहे बच्चे अचानक आग लगने से झुलस गए. दरअसल सीवर से निकल रही गैस से यह आग भड़क गई और सभी बच्चे झुलस गए. यह वीडियो पास ही में एक घर पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है.
Last Updated : Oct 28, 2021, 7:53 PM IST