विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बच्चों के धुलवाए हाथ, बताए फायदे - world hand wash day
डिंडौरी। विश्व हाथ धुलाई दिवस पर शहपुरा के सरस्वती शिशु मंदिर बिलगांव में बच्चों को हाथ धुलाई के तरीके बताए गए. बच्चों को हाथ धोने के फायदे बताते हुए कहा कि हाथ न धुलने से गंदगी फैलती है, जिससे कई प्रकार की बीमारियां फैलती है. इसीलिए रोजाना अच्छी तरह से हाथ धोना चाहिए.