बाल संरक्षण सप्ताह का आयोजन, बच्चों ने निकाली जागरुकता रैली
छतरपुर। प्रदेश में बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण, अधिकारों के प्रति बच्चों व जनसमुदाय में जागरूकता के लिए प्रदेश में 6 से 11 जनवरी तक बाल संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसे देखते हुए जिले के ग्राम कर्री के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाल संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाल कर किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम, श्रम अधिनियम एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम से संबंधित जानकारी दी, जिसमें करीब 400 छात्र-छात्राओं ने इस रैली में हिस्सा लिया.