चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट में बिना डरे बच्चे दर्ज कराएंगे बयान, मिलेगा पारिवारिक माहौल - मध्यप्रदेश न्यूज
नरसिंहपुर। जिले में पहली चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट शुरु की गई है, ताकि बच्चों को कोर्ट में भी घर जैसा सहज माहौल मिले. इस न्यायालय में गवाही के लिए आने वाले बच्चों को न सिर्फ पारिवारिक माहौल मिलेगा, बल्कि वे बिना डर के अपना बयान दर्ज करा सकेंगे. कोर्ट को बच्चे के अनुरुप तैयार किया गया है. जहां बच्चों के मनोरंजन के लिए खिलौने भी रखे गये हैं. विशेष न्यायाधीश अनीता सिंह ने इसका शुभारंभ करते हुए कहा- जब बच्चे कोर्ट में गवाही के लिए आते हैं तो असहज महसूस करते हैं, जिसके चलते वे घबराहट में अपनी बात भी नहीं रख पाते हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट की शुरुआत की गयी है.