तालाब में नहाने गया 12 साल का बालक डूबा, rescue operation जारी - Child drowned in a pond
शिवपुरी के पोहरी थाना क्षेत्र के परीच्छा गांव के पास स्थित क्रेशर कुंड तालाब में नहाने गया एक 12 वर्षीय मासूम बालक डूब गया. जिससे मासूम बालक के परिवार में कोहराम मच गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम परीच्छा के रहने वाले राजमल का 12 वर्षीय बेटा सोमवार की दोपहर क्रेशर कुंड तालाब में नहाने के लिए गया था. काफी देर तक जब बालक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने देर शाम तक उसकी गांव और आसपास तलाश की. क्रेशर कुंड तालाब के किनारे कपड़े पड़े होने पर परिजनों ने आशंका जताई है कि बालक क्रेशर कुंड के गहरे पानी में डूब गया है.