शादी में की गई हवाई फायरिंग, मासूम की मौत - शादी में की गई हवाई फायरिंग
राजगढ़। राजगढ जिले में शादी समारोह में की गई हवाई फायरिंग के दौरान बच्चे को गोली लग गई. घटना कालीपीठ थाना क्षेत्र के गांव लहरची की है. आनन-फनान में बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.