ये राह नहीं आसान! यहां खतरे में रहती है जान... Video देखें - वायरल वीडियो
छिंदवाड़ा। सोमवार को सौंसर के लोधीखेड़ा से खमारपानी मार्ग पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल कन्हान नदी के ऊपर बनी पुलिया अचानक से धंस गई. गनीमत रही कि हादसे के वक्त पुलिया पर कोई नहीं था. जिस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं जानकारी मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों तरफ से आवागमन भी बंद कर दिया है. बताया जा रहा है कि साल 2001 में इस पुलिया का निर्माण किया गया था. लोधीखेड़ा से रंगारी होते हुए यह पुलिया खमारपानी और चौरई को जोड़ती थी. अब लोगों को आवागमन के लिए दूसरे रास्ते का उपयोग करना पड़ रहा है.