कांग्रेस का 'हल्लाबोल', अन्नदाता की बदहाली पर सुदीप भोला ने सुनाई कविता, सांसद ने भी जमकर झाड़ा, देखें Video - छिंदवाड़ा में कांग्रेस का आंदोलन
छिंदवाड़ा। किसानों की समस्याएं और महंगाई के विरोध में छिंदवाड़ा में सांसद नकुलनाथ ने आंदोलन किया. हजारों की संख्या में जिले की जनता मौजूद रही. आंदोलन करते हुए सांसद नकुलनाथ ने मोदी और शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान व्यंगकार और प्रसिद्ध कवि सुदीप भोला ने भी किसानों की बदहाली पर अपनी कविता सुनाई, कवि सुदीप भोला को सुनने के लिए भी जिले से आई जनता काफी आतुर दिखी. वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद नकुलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार फिर से आएगी, भ्रष्टाचारियों की सूची कांग्रेस ने बनाना शुरू कर दी है. जैसे ही कांग्रेस की सरकार लौटेगी, इन भ्रष्टाचारियों से गिन-गिन कर बदला लिया जाएगा.