खंडवा में छठ की धूम, उत्तर भारत के 40 परिवारों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य - शुक्रवार शाम को खंडवा के गणगौर घाट
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजन का आयोजन शुक्रवार को खंडवा के गणगौर घाट पर धूम-धाम से किया गया. छठ महापर्व को लेकर खंडवा में बसने वाले उत्तर भारतीय परिवार के लोगों में पिछले 4 दिनों से इस महापर्व को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा था. वहीं महापर्व के तीसरे दिन शुक्रवार शाम को खंडवा के गणगौर घाट पर पिछले 24 घंटे से व्रत करने वाली व्रतियों ने अपनी-अपनी पूजन सामग्री के साथ घाट पर पहुंचकर सूर्य देव को अर्घ्य दिया.