मौसम के बदले मिजाज ने बढ़ाई किसानों की चिंता - Drizzling rain
देवास के खातेगांव की कन्नौद तहसील में बदले हुए मौसम ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. दरअसल रविवार को दिनभर बूंदाबांदी रुक रुककर जारी रही, जिसके चलते किसानों को छाता लेकर सिंचाई करनी पड़ी. क्षेत्र में जिन किसानों के पास सिंचाई के जलस्त्रोत नहीं है, उन्होंने चने की बोवनी कर दी. बता दें कि बाकी किसान खेत मे पलेवा करने में लगे है ताकि अनावश्यक खरपतवार फ़सल को प्रभावित न करें.