ड्यूटी के साथ लोगों में देशभक्ति जगा रहा ये पुलिसकर्मी, सुनिए इनकी ये कविता - जबलपुर न्यूज
जबलपुर। दिल में देशभक्ति का जज्बा हो तो जिम्मेदारियां और चुनौतियां आड़े नहीं आती. इसी बात को साबित कर रहे हैं जबलपुर पुलिस में तैनात चंद्रहास चौबे. देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कविताएं लिखने के कारण चंद्रहास की पूरे पुलिस फोर्स में अपनी अलग पहचान है. शहर के व्यस्ततम चौराहों पर यातायात नियंत्रण की जिम्मेदारी मुस्तैदी से संभालने के बाद इन्हें जब भी समय मिलता है तो वीर रस की कविताएं लिखने में जुट जाते हैं. अपनी ओजपूर्ण कविताओं के जरिए चंद्रहास चौबे लोगों में देशभक्ति का जोश और जुनून पैदा कर रहे हैं.