तीन अलग-अलग मामलों के 7 आरोपी गिरफ्तार, चंदन चोरी, उल्लू तस्करी, नीलगाय की हत्या का है आरोप - चंदन चोरी
राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच, हबीबगंज वन विभाग की टीम ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए चंदन तस्कर, उल्लू तस्कर और नील गाय की हत्या के मामले में 7 अपरोपियो को गिरफ्तार किया है. इसमें 3 चंदन चोर, 1 उल्लू तस्कर और 3 नील गाय के शिकारी हैं. गिरफ्तारी के बाद चंदन चोरो के पास से 50 किलो चंदन बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है. वहीं नील गाय के शिकारी से गाय का सर और बंदूक बरामद की गई है. पुलिस इन तीनों मामलो में आरोपियोंं को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.