बजट 2021-22: लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी सरकार - बजट
जबलपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया. बजट को लेकर लोगों को काफी उम्मीदे थीं, वहीं बजट को लेकर जबलपुर से चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेम दुबे का कहना है कि बजट से लोगों को जो उम्मीद थी, जिस पर सरकार खरी नहीं उतरी है. आम आदमी के लिए इस बजट से राहत नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जो लोग परेशान थे, उन्हें टैक्स स्लैब से काफी उम्मीद थी, लेकिन इनकम टैक्स को लेकर बजट में कोई बदलाव नहीं है.