बिना मास्क के चलाई गाड़ी, तो कटेगा चालान - ashoknagar news
अशोकनगर। शहर के गांधी पार्क पर पुलिस प्रशासन की टीम ने पहुंचकर वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले पांच दुकानों को सील भी किया है. जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. हाल ही में कोरोना संक्रमण से लगभग 50 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस और प्रशासन ने टीम बनाकर गांधी पार्क सहित शहर के मेन रास्तों में पहरा देना शुरू कर दिया है. यहां कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले पांच दुकानों को प्रशासन की टीम ने सील कर दिया है. वहीं, गांधी पार्क पर पुलिस ने बगैर मास्क लगाए वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए सौ रुपए के चालान बनाए हैं.