पर्युषण पर्व के उपरांत निकाला गया श्री जी का चल समारोह - vidisha news
विदिशा। गंजबासौदा में आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभवाक शिष्य मुनि श्री निर्णय सागर जी महाराज एवं मुनि श्री पद्म सागर जी महाराज के सानिध्य में पर्युषण पर्व के उपरांत श्री जी का चल समारोह आयोजित किया गया. चल समारोह में अष्ठ प्रातिहार्य, ऐरावत हाथी, सुनहरी बग्गी, दिव्यघोष, मुनि संघ, चांदी की पालकी में विराजमान जिनेन्द्र देव का विमान और पाठशाला के बच्चों द्वारा तैयार की गई झांकियां निकाली गई. चल समारोह नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए महावीर विहार में समाप्त हुआ, जहां जिनेन्द्र देव का महामस्तकाभिषेक और शान्ति धारा के बाद मुनि श्री ने प्रवचन किया.