Walk पर निकली दो महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग, लूटेरों पर 20 हजार का इनाम घोषित - भोपाल क्राइम न्यूज
भोपाल। कोहेफिजा थाना क्षेत्र से 30 मिनट के अंदर दो लूट की घटनाएं सामने आई हैं. लूट की घटना को अंजाम देने वाले स्कूटी सवार आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. लुटेरों ने पहली घटना के दौरान बुजुर्ग महिला (80) और दूसरी घटना के दौरान एक युवती (21) को निशाना बनाया है. फिलहाल मामले की शिकायत मिलने पर डीआईजी इरशाद वली ने आरोपियों पर 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा कर दी है.