भीड़ भरे बाजार में दिनदहाड़े महिला के साथ चेन स्नेचिंग - Woman's chain looted in Jabalpur
जबलपुर। शहर में एक बार फिर लुटेरों की दहशत देखने को मिल रही है. सोमवार शाम कोतवाली थाना अंतर्गत मक्रवाहिनी मंदिर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे दिया. घटना में बेटी के साथ पैदल ननद के घर जा रही महिला के गले से झपट्टा मारकर बदमाश ने दो तोले वजनी सोने की चेन छीनकर ले गए. ये बाइक सवार आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. घटना की खबर लगते ही सीएसपी और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंच गए, जहां उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया. दिनदहाड़े हुई इस घटना से महिला और उसके परिजन दशहत में है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.