विधायक के भतीजे का विरोध कर रहे पंचायत सचिव, ऑफिस में जड़ा ताला
होशंगाबाद। श्योपुर में जनपद पंचायत सीईओ जोशुआ पीटर के साथ विधायक लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय सिंह यादव और उसके दोस्त ने फोन कर अभद्रता की थी. जिसके बाद से पूरे प्रदेश के जनपद पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक आक्रोशित हो गए हैं. इसी कड़ी में सिवनी मालवा जनपद में आक्रोशित कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए जनपद कार्यालय में ताला जड़ दिया. और निष्पक्ष जांच की मांग के साथ दो दिन तक तालाबंद हड़ताल की बात कही.