तुलसी माता के लगन उत्सव का आयोजन , 8 नवंबर को होगा विवाह - Bunda Bahu Temple
दमोह में हर साल भगवान शालिग्राम और तुलसी माता का विवाह बूंदा बहू मंदिर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार भी विवाह के पहले पुराना बाजार स्थित कचेरन मंदिर परिसर में लगन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच भगवान की लगन लिखी गई. लोगों में भगवान के विवाह का उत्साह देखा जा रहा है.
Last Updated : Nov 6, 2019, 7:42 AM IST