अहीर नृत्य से करते हैं आराध्य को खुश, तीन माह तक मनाते हैं 'मढ़ई' - amarwada
छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के पास के ग्रामीण अंचलों में परंपरा अनुसार गोवर्धन पूजा से मढ़ई का आयोजन किया जाता है. जिसमें यादव समुदाय के लोग अहीर ड्रेस पहनकर मढ़ई पर नृत्य करते हैं. ग्वालों का मानना है कि इस आयोजन से उनके आराध्य कृष्ण भगवान खुश होते हैं. वहीं ये आयोजन लगभग तीन महीने तक चलता है.