डोल ग्यारस पर गणेशजी को दी गई विदाई, झांकियों के अलावा कलाकारों ने बांधा समा - etv bharat news
धार। हर साल की तरह इस साल भी डोल ग्यारस पर गणेशजी को डोल में रखकर विदाई दी गई. जिन्हें श्रद्धालुओं ने अपने घरों में विराजमान किया था. विदाई के दौरान पूरे नगर में डोलो की जगह-जगह पूजा की गई, जबकि गणेश पंडाल में गरबे का आयोजन भी किया गया. जिसमें बाहर से आये कलाकारों ने राधा-कृष्ण, भोलेनाथ की वेश भूषा में नृत्य किया. साथ ही ढोल ताशे और डीजे की धुन के बीच आकर्षक झांकियां प्रमुख मार्गों से निकाली गयी.