राम मंदिर का भूमि पूजन के बाद रतलाम में जश्न का माहौल, लोगों ने आतिशबाजी कर बांटी मिठाई - रतलाम
रतलाम। पूरे देश के साथ रतलाम में भी राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर जश्न का माहौल है. सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ लोगों ने घरों से बाहर निकलकर आतिशबाजी कर उत्सव मनाया. रतलाम के राम मंदिर, मेहंदी कुई बालाजी मंदिर और शहर के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने पर महाआरती कर उत्सव मनाया. वहीं विभिन्न हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों ने मिठाइयां बांटकर और आतिशबाजी कर मंदिर निर्माण शुरू होने का जश्न मनाया, रतलाम में भी दीपोत्सव मनाए जाने की तैयारी की जा रही है.