देखें, कैसे पन्ना में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से रखी जा रही लोगों पर नजर - पन्ना
पन्ना। देश भर के साथ ही एमपी के पन्ना जिले में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने पन्ना में जनता कर्फ्यू लगाया है. जिले में लापरवाह लोगों का हाल यह कि उन्हें कोरोना संक्रमण होने का कोई डर नहीं हैं, लिहाजा वह सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं. जिले में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए प्रशासन ने सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों का सहारा लिया है. अब पन्ना में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर इन कैमरों के सहारे नजर रखी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
Last Updated : May 3, 2021, 8:12 PM IST