कैट की अपील का व्यापक असर, स्वेच्छा से बंद रहे बाजार
ग्वालियर। ग्वालियर में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट के आह्वान पर बुलाया गया बंद पूरी तरह से सफल रहा. शहर के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, लोहिया बाजार, दाल बाजार, डीडवाना ओली, सुभाष मार्केट, मोर बाजार, नया बाजार जैसे प्रमुख बाजारों में सभी कुछ बंद रहा. लेकिन अति आवश्यक सेवाओं में शामिल पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर, दूध दही की दुकानें खुली रही. वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी इस हड़ताल का कोई असर नहीं हुआ. इस बंद किसी तरह की जोर-जबरदस्ती से नहीं कराया. बल्कि व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने बाजार बंद रखें. व्यापारियों का कहना है कि गुड एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी के गलत प्रावधानों की वजह से पूरा कारोबार चौपट होने की कगार पर आ गया है. कुछ लोगों द्वारा टैक्स चोरी का खामियाजा पूरे व्यवसायी वर्ग को भुगतना पड रहा हैं.