Burning Car in Shivpuri: सड़क पर दौड़ती कार बनी आग का गोला, देखें वीडियो - शिवपुरी में कार में लगी आग
शिवपुरी। सुभाषपुरा थाना अंतर्गत सुभाषपुरा व भानगढ़ के बीच सोमवार रात करीब 11 बजे सड़क पर दौड़ती (burning car in shivpuri) कार में आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही सुभाषपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन न तो कार में कोई व्यक्ति मिला और न ही कोई थाने पहुंचा. पुलिस ने रात में ही जिला अस्पताल से जानकारी जुटाई, लेकिन यहां कोई भी व्यक्ति घायल अथवा जली हुई हालत में नहीं पहुंचा. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि कार किसकी थी और कार में आग कैसे लगी.