पन्ना: थाना परिसर में खड़ी वाहन में लगी भीषण आग - कार में लगी आग
पन्ना। जिले के अमानगंज थाना परिसर में खड़ी वाहन में देर रात आग लग गई. वहीं थाने के सामने से गुजर रही बारात ने जलती हुई कार को अपने कैमरे में कैद कर लिया. बता दें कि, अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत 1 दिन पहले ही अमानगंज से पन्ना जा रही कार ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे आ जाने से क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे घटनास्थल से थाने में रखवाया गया था, जिसमें देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई. हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.