360 प्रतिबंधित कोडीन बोतल के साथ चार कारोबारी गिरफ्तार - codin drug
सिंगरौली की बरगवां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशे के चल रहे अवैध कारोबार पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 30 हजार कीमत की 360 प्रतिबंधित कोडीन दवाई को जब्त किया है. साथ ही एक बड़े तस्कर सहित चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. दो बाइकों को भी जब्त किया गया है.