मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

जेवर चमकाने का पाउडर बेचने आए और सोने की चेन लेकर फरार ठग - इंदौर में जेवर चमकाने का पाउडर बेचने के बहाने चेन की चोरी

By

Published : Feb 9, 2022, 11:55 AM IST

उज्जैन के जीवाजीगंज क्षेत्र से ठगी का एक मामला सामने आया है, जिसमें ठग सोने की चेन लेकर मौके से फरार हो गए. सोने के चैन की कीमत 75 हजार रुपये बताई जा रही है. के.डी. गेट क्षेत्र में दो युवक सफाई का पावडर बेचने के बहाने एक महिला के घर पहुंचे. पावडर खरीदने से महिला ने इनकार कर दिया. इसके बाद ठगों ने महिला को सोने की चेन को चमकाने का लालच दिया. ठगों के कहने पर महिला ने सोने की चेन को हल्दी और तेल में डालकर डब्बा ठगों को दे दिया. इस बीच दोनों ठगों ने महिला को पानी लाने के लिए घर के अंदर भेजा. तभी मौके का फायदा उठाकर इन लोगों ने सोने की चेन को अपने पास रख लिया. महिला को ठगों ने कहा कि डिब्बा गर्म करने के बाद चेन निकलना है, और आरोपी वहां से निकल गए. बाद में महिला ने जब डब्बे में हाथ डाला तो चेन गायब थी. ठगी का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने खोजबीन की, जिसमें आरोपियों के भागते हुए सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details