Valentine Day 2022: सही नहीं ग्रहों की चाल-बन रहे अशुभ योग, प्यार का इजहार करने से बचें - एमपी लेटेस्ट न्यूज
खरगोन। फरवरी का महीना यूं तो प्यार-मोहब्बत करने वालों के नाम होता है. लेकिन इस साल ज्योतिष की गणना के अनुसार, वैलेंटाइन डे पर अशुभ ग्रहों का योग बन रहा है. जो प्यार करने वालों के लिए कष्ट भरे जीवन का संकेत दे रहा है. ज्योतिषी गणना के अनुसार इस साल से वैलेंटाइन डे ना मनाना श्रेयष्कर रहेगा. ग्रहों के अनुसार, वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने से कई तरह के कष्ट और समस्याएं आपके जीवन में दस्तक दे सकती है. (Valentine Day 2022)