होली मन की अशुद्धियों को दूर करने का पर्व: मंत्री - Social Distancing
अनूपपुर। कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने प्रदेश की जनता को होली की शुभकामनाएं दी. आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न जातियों, समुदायों और धर्मों के लोग उत्साह पूर्वक होली मनाते हैं. होली मन की अशुद्धियों के प्रति जागृत होकर उन्हें दूर करने का पर्व है. होली भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है. इस बार सभी लोग 'मेरी होली, मेरा घर' के साथ मनाएं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क जरूर लगाएं. आगे उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर 200 रुपए का जुर्माना लगेगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.