चेकिंग के दौरान कारोबारी को रोका तो पुलिस को दिखाई धौस, कहा- PHQ में मेरा फूफा जी, करवा दूंगा ट्रांसफर - checking
भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने चेकिंग के दौरान पुलिस ने कारोबारी को रोका तो उसने पुलिस के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. कारोबारी ने खुद को एक मान्यवर शोरूम का मालिक बताते हुए पुलिस कर्मियों को ट्रांसफर कराने की धमकी दी. इतना ही नहीं कारोबारी ने यह भी कहा कि मेरे फूफा जी PHQ में पदस्थ हैं अभी सब की परेड करवाता हूं. कारोबारी ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर गाली-गलौज भी की. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है. वहीं पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने और नेता मंत्रियों की धौस देने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस तरह की जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है, लेकिन अगर कोई भी चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करेगा और धमकी देगा शिकायत आने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.