शहडोल यातायात थाने के पास खड़ी बस जलकर खाक, देखें video - शहडोल बस में लगी आग
शहडोल। शहर के यातायात थाने के पास खड़ी एक बस में फिर से आग लग गई. दरअसल, शहडोल जिला मुख्यालय में बलपुरवा रोड स्थित नए यातायात थाने के पास खड़ी प्रयाग ट्रेवल्स की बस में शनिवार सुबह आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि, देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई. राहत की बात है कि, इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. ज्ञात हो कि, दो दिन पहले भी इस स्थान से कुछ कदम दूर दो बसे धूं धूं कर जलकर खाक हो गईं थीं. एक बार फिर ऐसी घटना से हड़कंप मच गया है.